A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ताहिर हुसैन से पूछताछ की होगी वीडियो रिकॉर्डिंग, दिल्ली पुलिस का फैसला

ताहिर हुसैन से पूछताछ की होगी वीडियो रिकॉर्डिंग, दिल्ली पुलिस का फैसला

दिल्ली हिंसा मामले गिरफ्तार आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन से पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी। दिल्ली पुलिस ने पूछताछ का वीडियो रिकॉर्डिंग कराने का फैसला किया है।

Tahir Hussain- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Tahir Hussain

नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा मामले गिरफ्तार आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन से पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी। दिल्ली पुलिस ने पूछताछ का वीडियो रिकॉर्डिंग कराने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक ताहिर से पूछताछ मुख्यत: 23 फरवरी (जिस दिन हिंसा की शुरुआता हुआ) से लेकर 25 फरवरी (जिस दिन अंकित शर्मा की हत्या हुई और पूर्वी दिल्ली में सबसे ज्यादा हिंसा हुई) तक के बीच हुई घटनाओं पर केंद्रित होगा। 

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के शुरुआती दो घंटे में ताहिर हुसैन ने कहा कि वह एक पीड़ित है जिसके घर पर हमला हुआ है। उसने दावा किया कि वह छत तब गया जब उसके वर्कर्स ने उसे बताया कि उसके घर में आग लगाई जा सकती है। क्राइम ब्रांच 24 फरवरी के वीडियो को सबूत के तौर पर उसके सामने रखेगी और उससे पूछताछ करेगी। इसके साथ ही फॉरेंसिक रिपोर्ट और घर पर पेट्रोल बम और एसिड की बोतलों को लेकर पूछताछ करेगी। 

ताहिर ने  दावा किया था कि वह 25 फरवरी को घर में नहीं था, अधिकारियों द्वारा ताहिर के इस दावे की जांच की जाएगी। इसके साथ ही अंकित के परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों के दर्ज बयान से भी ताहिर के बयान का मिलान किया जाएगा। ताहिर सीएए विरोध प्रदर्शन को लेकर भी पुलिस पूछताछ करेगी जो कि 24 फरवरी को हिंसक हो गया था। इसी विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर हमला हुआ और हेड कांस्टेबल की हत्या कर दी गई थी। यह विरोध प्रदर्शन ताहिर के आवास के काफी करीब हुआ था। 

क्राइम ब्रांच उससे यह भी पूछेगी कि 25 फरवरी को उसके घर में कौन-कौन मौजूद थे। क्या उसने 24 फरवरी को घर छोड़ दिया था? क्योंकि उसने दावा किया था कि 24 फरवरी को वह चांदबाग वाले मकान से चला गया था और 25 फरवरी को वापस आ गया था। ताहिर के इस बयान पर कई लोग संदेह कर रहे हैं। अगर वह 25 फरवरी को अपने घर में नहीं था तब भी वह अंकित के साथ मारपीट करने वालों के संपर्क में था या नहीं। हालांकि ताहिर ने शुरुआती पूछताछ में इससे इनकार किया है। (रिपोर्ट-अभय पराशर)

Latest India News