A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का Twitter अकाउंट हुआ हैक, जांच शुरू

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का Twitter अकाउंट हुआ हैक, जांच शुरू

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि यातायात पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दो मैसेज पोस्ट किए गए।

<p>Delhi Traffic Police's Twitter handle</p>- India TV Hindi Delhi Traffic Police's Twitter handle

नई दिल्ली: दिल्ली यातायात पुलिस का ट्विटर अकाउंट कल रात कुछ मिनट के लिए हैक कर लिया गया। हालांकि, इसे ठीक कर लिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि यातायात पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दो मैसेज पोस्ट किए गए। एक मैसेज में लिखा था, ‘‘अगर जानना है कि किस तरह इसे ठीक किया जाए, तो मैसेज करें।’’

उन्होंने बताया कि इसके बाद इस पर एक और मैसेज आया, जिसमें कहा गया था कि यह ट्रैफिक अलर्ट नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि कुछ देर के लिए ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था लेकिन कुछ ही मिनट के अंदर पासवर्ड बदल दिया गया और यह ठीक हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने पुलिस उपायुक्त साइबर प्रकोष्ठ को एक शिकायत भेजी है और हैकरों की पहचान के लिए उन्होंने जांच शुरू कर दी है।’’

Latest India News