A
Hindi News भारत राष्ट्रीय DU की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी, एक क्लिक में देखिए किस कॉलेज में कितना रहा कट ऑफ?

DU की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी, एक क्लिक में देखिए किस कॉलेज में कितना रहा कट ऑफ?

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी हो गई है। सबसे पहले किरोड़ीमल, लेडी श्रीराम कॉलेज, एसआरसीसी, कॉलेज ऑफ वोकेश्नल स्टडीज ने अपनी कटऑफ लिस्ट जारी की। इकोनॉमिक्स ऑनर्स, फिजिक्स ऑनर्स,

du cut off list- India TV Hindi du cut off list

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी हो गई है। सबसे पहले किरोड़ीमल, लेडी श्रीराम कॉलेज, एसआरसीसी, कॉलेज ऑफ वोकेश्नल स्टडीज ने अपनी कटऑफ लिस्ट जारी की। इकोनॉमिक्स ऑनर्स, फिजिक्स ऑनर्स, इंग्लिश ऑनर्स जैसे कोर्सेज की कटऑफ प्रतिशत में इजाफा हुआ है।

स्टूडेंट्स कट ऑफ लिस्ट http://www.du.ac.in/du/ पर देख सकते है। बता दें कि पहली लिस्ट में जिन छात्रों को मौका मिलेगा, वे 2 जुलाई तक दाखिला ले सकते हैं और दूसरी कटऑफ लिस्ट 5 जुलाई को जारी होगी।

इस साल किस कॉलेज में कितनी कट ऑफ ?

किरोड़ीमल कॉलेज में-

  • बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स में दाखिले के लिए कटऑफ 98 प्रतिशत
  • बीएससी ऑनर्स फिजिक्स के लिए 98 फीसदी
  • बीए ऑनर्स इंग्लिश के लिए 96.5 प्रतिशत
  • बीए प्रोग्राम के लिए 96.5 प्रतिशत
  • बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस के लिए 96.5 प्रतिशत
  • बीकॉम ऑनर्स के लिए 97.5 प्रतिशत
  • बीकॉम के लिए 96.5 प्रतिशत
  • बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री के लिए 97.33 प्रतिशत और बीएससी मैथ्स के लिए 97 प्रतिशत तक कटऑफ गई है।
  • एसआरसीसी कॉलेज में-
  • यहां बीकॉम ऑनर्स के लिए 98 फीसदी
  • बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स के लिए 98.25 फीसदी कटऑफ रखी गई है

लेडी श्रीराम कॉलेज में-

  • साइकोलॉजी कोर्स में एडमिशन के लिए 98.50 प्रतिशत अंक चाहिए।
  • इसके अलावा इंग्लिश ऑनर्स के लिए 98.25 प्रतिशत
  • बीकॉम ऑनर्स के लिए 98 प्रतिशत
  • जर्नलिज्म कोर्स में दाखिला लेने के लिए 97.50 प्रतिशत मार्क्स चाहिए।
  • हंसराज कॉलेज में-
  • इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए कटऑफ 98 प्रतिशत
  • बीए प्रोग्राम के लिए 96 प्रतिशत
  • बीए प्रोग्राम की कटऑफ पिछले साल से 6 प्रतिशत ज्यादा है।

रामजस कॉलेज में-

  • बीकॉम ऑनर्स की कटऑफ 99.25 प्रतिशत
  • बीकॉम की कटऑफ 98.75 और बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स की 98.5 है।
  • बीए के लिए 94, बीए इंग्लिश ऑनर्स के लिए 97.5
  • बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस के लिए 98
  • बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स 98, बीएससी फिजिक्स ऑनर्स 97.66
  • बीएससी मैथ्स ऑनर्स 98.5 प्रतिशत कटऑफ रखी गई है।

कॉलेज ऑफ वोकेश्नल स्टडीज के बीकॉम ऑनर्स कोर्स की कटऑफ पिछले साल की तरह इस बार भी 98 फीसदी है।

हिस्ट्री ऑनर्स की कोर्स की कटऑफ 94 फीसदी तक पहुंच गई है।

तस्वीरों में देखिए किस कॉलेज में कितना रहा कट ऑफ-

Latest India News