A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली यूनिवर्सिटी का काउंसलिंग सत्र ‘ओपन डेज’ आज से शुरू

दिल्ली यूनिवर्सिटी का काउंसलिंग सत्र ‘ओपन डेज’ आज से शुरू

दिल्ली यूनिवर्सिटी का दस दिवसीय काउंसिलिंग सत्र या ओपन डेज आज शुरू हुआ जिसमें करीब 600 छात्र सवालों के साथ नॉर्थ कैंपस पहुंचे।

delhi university- India TV Hindi delhi university

du admissions 2017 counselling session begins

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी का दस दिवसीय काउंसिलिंग सत्र या ओपन डेज आज शुरू हुआ जिसमें करीब 600 छात्र सवालों के साथ नॉर्थ कैंपस पहुंचे।

कुछ सवाल ऑनलाइन पोर्टल के संचालन, विश्वविद्यालय में मौजूद पाठ्यक्रमों, नये शुरू हुए पाठ्यक्रमों, योग्यता मानदंड और ओबीसी गैरक्रीमी लेयर में आने के मानदंडों से जुड़े थे।

छात्र कल्याण के डिप्टी डीन गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने कहा कि प्रतिक्रिया अच्छी रही, जबकि अब तक नतीजे जारी नहीं हुए हैं। इसमें 10 बजे से डेढ बजे तक छोटे अंतराल के साथ दो सत्र आयेाजित हुए। सत्र में करीब 50 से 60 प्रतिभागियों के लिए आमने सामने की काउंसलिंग शामिल है।

सत्र कांफ्रेंस सेंटर, नॉर्थ कैंपस गेट नंबर चार में सुबह 10 बजे से एक बजे तक 31 मई तक जारी रहेंगे।

Latest India News