A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जाफराबाद में गोली चलाने वाला शाहरुख पुलिस की गिरफ्त में नहीं, परिवार के साथ हुआ फरार

जाफराबाद में गोली चलाने वाला शाहरुख पुलिस की गिरफ्त में नहीं, परिवार के साथ हुआ फरार

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके के पास पुलिसकर्मी दीपक दहिया के ऊपर पिस्टल तानने वाला बदमाश शाहरुख पुलिस की गिरफ्त में नहीं है। वह अपने परिवार के साथ फरार बताया जा रहा है।

<p>जाफराबाद में गोली...- India TV Hindi जाफराबाद में गोली चलाने वाला शाहरुख

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके के पास पुलिसकर्मी दीपक दहिया के ऊपर पिस्टल तानने वाला बदमाश शाहरुख पुलिस की गिरफ्त में नहीं है। वह अपने परिवार के साथ फरार बताया जा रहा है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक वह गांवली रोड के पास खड्डे वाली मस्जिद के पास का रहने वाला है और उसके पिता अपराधी रहे है। शाहरुख के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि बीते रविवार से उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाके सीएए समर्थकों और सीएए विरोधियों के बीच हिंसा के कारण जल रहे थे और इसी दौरान सोमवार को शाहरुख ने गोलियां चलाईं थी।

देश की राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में हालात लगातार बिगड़ते गए। दो गुटों के बीच बढ़े तनाव ने दंगे कै रूप ले लिया था और कई क्षेत्रों में हालात बेकाबू होते नजर आ रहे थे। दंगाई पुलिस से तो भिड़ ही रहे थे, साथ में मीडिया को भी टारगेट कर रहे थे। दंगाई बंदूकों का इस्तेमाल कर रहे थे और उनकी गोली से एक निजी समाचार चैनल के पत्रकार को भी गोली लग गई थी।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर हुई साम्प्रदायिक हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। यह संख्या बुधवार तक 27 थी, जिसमें से 25 लोगों की मौत दिलशाद गार्डन स्थिति जीटीबी अस्पाल में हुई थी। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘जीटीबी अस्पताल में पांच और एलएनजेपी में एक और व्यक्ति की मौत हो गई। जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भी गुरुवार को एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जिससे कुल मृतक संख्या 34 तक पहुंच गई।’’

Latest India News

Related Video