A
Hindi News भारत राष्ट्रीय BSF कांस्टेबल अनीस को 10 लाख की आर्थिक मदद, दिल्ली हिंसा में जल गया था मकान

BSF कांस्टेबल अनीस को 10 लाख की आर्थिक मदद, दिल्ली हिंसा में जल गया था मकान

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में बीएसएफ कांस्टेबल अनीस के घर को दंगाइयों ने जला दिया था। स्पेशल रेजिडेंट कमिश्नर रविकांत द्वारा सोमवार को उन्हें 10 लाख रुपए का चेक दिया गया।

Special resident Commissioner of Odisha Ravi Kant hand over 10 lakh cheque to fateher of BSF constab- India TV Hindi Special resident Commissioner of Odisha Ravi Kant hand over 10 lakh cheque to fateher of BSF constable Anees

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में बीएसएफ कांस्टेबल अनीस के घर को दंगाइयों ने जला दिया था। ओडिसा के स्पेशल रेजिडेंट कमिश्नर रविकांत द्वारा सोमवार को अनीस के पिता को 10 लाख रुपए का चेक दिया गया। ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को बीएसएफ कांस्टेबल मोहम्मद अनीस को आर्थिक मदद के लिए 10 लाख रुपए देने की मंजूरी दी थी। जिसके बाद सोमवार को ओडिसा के स्पेशल रेजिडेंट कमिश्नर रविकांत ने बीएसएफ अधिकारियों के साथ मिलकर अनीस के पिता को यह चेक दिया।

 

Latest India News