A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नागपुर में संतरे की फसल खराब होने पर केंद्र से किसानों को मुआवजे की मांग

नागपुर में संतरे की फसल खराब होने पर केंद्र से किसानों को मुआवजे की मांग

लोकसभा में शिवसेना के एक सदस्य ने दुनिया भर में संतरों के लिए मशहूर शहर नागपुर में इस साल इसकी फसल को एक रोग से नुकसान होने का मुद्दा उठाया तथा...

Representational Image | Pixabay- India TV Hindi Representational Image | Pixabay

नई दिल्ली: नागपुर में संतरे की फसल खराब होने पर मुआवजे का मुद्दा लोकसभा में भी उठाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा में शिवसेना के एक सदस्य ने दुनिया भर में संतरों के लिए मशहूर शहर नागपुर में इस साल इसकी फसल को एक रोग से नुकसान होने का मुद्दा उठाया तथा केंद्र सरकार से इसकी जांच कराने और किसानों को मुआवजा देने की मांग की।

शून्यकाल के दौरान शिवसेना सदस्य कृपाल बालाजी तुमाने ने कहा कि नागपुर में पिछले करीब एक साल से संतरे के पेड़ एक रोग (फाइटोटोक्सीसीटी) की चपेट में आ गए हैं। इससे संतरे की फसल को नुकसान पहुंचा है। इसलिए, इस साल वहां का संतरा अब तक बाजार में नहीं आया है। उन्होंने कहा कि रोग के चलते संतरे के फल पेड़ों से गिर रहे हैं।

शिवसेना सदस्य ने संतरे के पेड़ों पर लगे इस रोग की जांच कृषि अधिकारी से कराने और किसानों को केंद्र सरकार से प्रति एकड़ 25,000 रुपये का मुआवजा देने की भी मांग की। आपको बता दें कि नागपुर और आसपास के इलाकों के संतरे अपने स्वाद और आकार के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं और यहां काफी किसान संतरों की खेती में लगे हुए हैं।

Latest India News