A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नोटबंदी में नपे: बैंकों के 27 अफसर सस्पेंड, 6 का तबादला

नोटबंदी में नपे: बैंकों के 27 अफसर सस्पेंड, 6 का तबादला

नोटबंदी के बाद गलत ट्रांजैक्शन को लेकर बैंक कर्मचारियों के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर वित्त मंत्रालय ने कड़ी कार्रवाई की है। वित्त मंत्रालय ने अलग-अलग बैंकों के 27 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।

Currency- India TV Hindi Currency

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद गलत ट्रांजैक्शन को लेकर बैंक कर्मचारियों के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर वित्त मंत्रालय ने कड़ी कार्रवाई की है। वित्त मंत्रालय ने अलग-अलग बैंकों के 27 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। जबकि 6 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया। इन सभी पर बैंक ट्रांजेक्शन को लेकर RBI की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने का आरोप है।

( देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

पिछले कुछ दिनों से कालेधन को व्हाइट करने के खेल में बैंक अधिकारियों की मिलीभगत की बात सामने आ रही थी। सूत्रों के मुताबिक बेंगलुरु में 2000 के नए नोट के साथ 5.7 करोड़ की बरामदगी में भी बैंक अधिकारियों की मिलीभगत की बात कही जा रही है।

इसके बाद वित्त मंत्रालय ने बैंक अधिकारियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया। वित्त मंत्रालय ने अलग-अलग बैंकों के 27 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया और 6 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया।

इन्हें भी पढ़ें:-

Latest India News