A
Hindi News भारत राष्ट्रीय शनिवार को केवल सीनियर सिटिजंस के पुराने नोट बदले जाएंगे

शनिवार को केवल सीनियर सिटिजंस के पुराने नोट बदले जाएंगे

शनिवार को पुराने नोटों के बदलने का काम बैंकों में नहीं होगा। हालांकि सभी बैंक खुले रहेंगे लेकिन वे केवल अपने ग्राहकों को ही बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराएंगे। बैंकों में केवल बुजर्गों को पुराने नोट बदलने की सुविधा दी जाएगी।

Banks- India TV Hindi Banks

नई दिल्ली: शनिवार को पुराने नोटों के बदलने का काम बैंकों में नहीं होगा। हालांकि सभी बैंक खुले रहेंगे लेकिन वे केवल अपने ग्राहकों को ही बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराएंगे। बैंकों में केवल बुजर्गों को पुराने नोट बदलने की सुविधा दी जाएगी। इंडियन बैंक्स एसोसिएशन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि बैंक केवल अपने ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराएंगे जो कि नोटबंदी के चलते ठप पड़ी हुई थी।

(देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

नोटबंदी के बाद से बदले माहौल में बैंकों पर काम का अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। बैंक के कर्मचारियों के बीमार पड़ने और मौत की भी खबरें आ रही हैं। वहीं लोगों की लंबी कतारों का सिलसिला देशभर में जारी है। इन सबके बीच बैंक पिछले एक हफ्ते से अपने ग्राहकों को सुविधाएं मुहैया नहीं करा पा रहे थे। 

इन्हें भी पढ़ें:-

Latest India News