A
Hindi News भारत राष्ट्रीय वाराणसी स्थित डीजल रेलइंजन कारखाने का नाम परिवर्तित कर बनारस रेलइंजन कारखाना किया गया

वाराणसी स्थित डीजल रेलइंजन कारखाने का नाम परिवर्तित कर बनारस रेलइंजन कारखाना किया गया

केंद्र सरकार द्वारा वाराणसी स्थित डीज़ल रेलइंजन कारखाने का नाम परिवर्तित कर बनारस रेलइंजन कारखाना किया गया है। इस प्राचीन शहर का नाम जुड़ने से रेलइंजन कारखाने के साथ अब यहां की पहचान भी जुड़ गयी है।

Varanasi Diesel locomotive factory- India TV Hindi Image Source : FILE Varanasi Diesel locomotive factory

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा वाराणसी स्थित डीज़ल रेलइंजन कारखाने का नाम परिवर्तित कर बनारस रेलइंजन कारखाना किया गया है। इस प्राचीन शहर का नाम जुड़ने से रेलइंजन कारखाने के साथ अब यहां की पहचान भी जुड़ गयी है।

रेलवे के 11.58 लाख कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस

इसके अलावा रेलवे ने हाल ही में कहा था कि उसके करीब 11.58 लाख गैर-राजपत्रित कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2019-20 के लिये 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस देने की मंजूरी दी गयी है। रेल कर्मचारियों का उत्पादकता आधारित बोनस कुल 2081.68 करोड़ रुपये अनुमानित है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को हुई बैठक में रेल मंत्रालय के 2019-20 के लिये अपने सभी पात्र गैर-राजपत्रित कर्मचारियों (आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मचारियों को छोड़कर) को 78 दिन के वेतन के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस देने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। 

रेलवे के गैर-राजपत्रित कर्मचारियों को 78 दिन का उत्पादकता आधारित बोनस (पीएलबी) दिये जाने से 2,081.68 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ने का अनुमान है। बोनस के लिये पात्र गैर-राजपत्रित रेल कर्मचारियों के लिये वेतन आकलन सीमा 7,000 रुपये प्रति महीना तय की गई है। रेल मंत्रालय के बयान के अनुसार इसके तहत पात्र रेल कर्मचारी को 78 दिन के लिये अधिकतम 17,951 रुपये बोनस मिलेगा। इस निर्णय से रेलवे के करीब 11.58 लाख गैर-राजपत्रित कर्मचारियों को लाभ होगा। 

रेलवे के उत्पादकता आधारित बोनस में सभी गैर-राजपत्रित कर्मचारी (आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मचारियों को छोड़कर) शामिल हैं। रेल कर्मियों को हर साल पीएलबी दुर्गा पूजा/दशहरा से पहले मिलता है। बयान के अनुसार, ‘‘मंत्रिमंडल के निर्णय के तहत 2019-20 के लिये 78 दिनों का वेतन बोनस के रूप में दिया जाएगा। इससे उम्मीद है कि कर्मचारी रेलवे के प्रदर्शन में सुधार लाने के लिये प्रेरित होंगे।’’ रेलवे ने कहा, ‘‘पात्र रेल कर्मचारियों को पीएलबी हर साल दुर्गा पूजा/दशहरा से पहले मिलता है। इस वर्ष भी मंत्रिमंडल के निर्णय को इस साल के दुर्गा पूजा दशहरा अवकाश से पहले क्रियान्वित किया जाएगा।’’

Latest India News