A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मेट्रो की इस लाइन पर एक दिन बाद कर सकेंगे सफर, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

मेट्रो की इस लाइन पर एक दिन बाद कर सकेंगे सफर, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मार्च को दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा (गाजियाबाद) मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे। 9 मार्च से यात्रियों के लिए यह मेट्रो शुरू हो जाएगी।

<p>delhi metro</p>- India TV Hindi delhi metro

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मार्च को दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा (गाजियाबाद) मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे। 9 मार्च से यात्रियों के लिए यह मेट्रो शुरू हो जाएगी। बता दें कि दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा (गाजियाबाद) तक के 9.4 किलोमीटर लंबे रूट का पांच फरवरी को सुरक्षा संबंधी निरीक्षण किया गया था। यह खंड 25.09 किलोमीटर लंबे रिठाला-दिलशाद गार्डन गलियारे (रेड लाइन) का विस्तार होगा। रेड लाइन पर 21 स्टेशन हैं।

9.41 किलोमीटर लंबे इस उपरिगामी खंड पर आठ स्टेशन- शहीद नगर, राजबाग, राजेंद्र नगर, श्याम पार्क, मोहन नगर, अड़थला, हिंडन नदी स्टेशन और नया बस अड्डा होंगे।’’

इस खंड के मेट्रो यातायात के लिए खुल जाने के बाद दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 244 स्टेशनों के साथ 336.5 किलोमीटर दायरे तक फैल जाएगी। फिलहाल दिल्ली मेट्रो 236 स्टेशनों के साथ 327 किलोमीटर तक फैली है।

 

Latest India News