A
Hindi News भारत राष्ट्रीय DRI ने 42 किलो तस्करी के सोने को जब्त किया, 10 लोग गिरफ्तार

DRI ने 42 किलो तस्करी के सोने को जब्त किया, 10 लोग गिरफ्तार

राजस्व खुफिया निदेशालय ने 8 दिसंबर को रायपुर, कोलकाता और मुंबई में अखिल भारतीय परिचालन में 42 किलोग्राम तस्करी के सोने को जब्त किया है।

<p>Directorate of Revenue Intelligence seized 42 kgs of...- India TV Hindi Directorate of Revenue Intelligence seized 42 kgs of smuggled gold

नई दिल्ली: राजस्व खुफिया निदेशालय ने 8 दिसंबर को रायपुर, कोलकाता और मुंबई में अखिल भारतीय परिचालन में 42 किलोग्राम तस्करी के सोने से बने 500 ग्राम और 500 ग्राम के आभूषण जब्त किए है जिसकी कीमत 16.5 करोड़ रुपये थी। इस मामले में कुल 10 लोग गिरफ्तार किए गए है। आवासीय परिसर की तलाशी लेने पर सोने के बिस्कुट कई आभूषण मिले जिसका मूल्य सामूहिक रूप से Rs.5.57 करोड़ है जिसे सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत जब्त किया गया है। 

इस मामले में गिरफ्तार किए गए सात लोगों में श्री गोविंद मालवीय, श्री अन्ना राम, श्री महेंद्र कुमार, श्री फिरोज मुल्ला, श्री सूरज मगबुल मुल्ला, कैलाश जगताप और विशाल अंकुश माने है जिन्हें सीमा शुल्क अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया।

Latest India News