A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Video: डॉक्टर, इंजीनियर को बनना है कॉन्स्टेबल, देश से प्यार या बेरोजगारी की मार?

Video: डॉक्टर, इंजीनियर को बनना है कॉन्स्टेबल, देश से प्यार या बेरोजगारी की मार?

मुंबई: डॉक्टर, इंजीनियर और वकील महाराष्ट्र पुलिस में अब पुलिस कॉन्स्टेबल बनेंगे। महाराष्ट्र पुलिस में सिपाही के लिए होने जा रही परीक्षा में बड़े पैमाने पर मेडिकल, इंजीनियर और हायर स्टडीज कर चुके लोगों ने

डिग्री वालों को पुलिस में चाहिए काम

रुपाली और इरबा अकेले नहीं जिन्होंने महाराष्ट्र पुलिस में सिपाही के पद पर आवेदन किया हो। कुल 7230 पदों के लिए करीब सात लाख अठावन हजार सात सौ बाइस लोगों ने आवेदन किया, जिसमें से करीब दो हजार लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, जो पेशे से इंजीनियर, डॉक्टर, वकील हैं।

महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि जिस तरह से उन्होंने पुलिस की छवि को पेश किया है उससे प्रभावित होकर लोग सिपाही के लिए आवेदन कर रहे हैं लेकिन एक हकीकत ये भी है कि लाखों रुपया पढ़ाई पर खर्च होने के बावजूद लोग बेरोजगार है।लिहाजा, सरकारी नौकरी की चाहत में वो पुलिस कॉनस्टेबल तक की नौकरी करने को तैयार हैं।

Latest India News