A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नोटबंदी से तेलंगाना को हो सकता है 3000 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान

नोटबंदी से तेलंगाना को हो सकता है 3000 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान

हैदराबाद: तेलंगाना सरकार को नोटबंदी के कारण इस वित्तीय वर्ष में 3,000 करोड़ रूपये के राजस्व का नुकसान हो सकता है। (देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें) नोटबंदी के प्रभाव के आकलन

notes- India TV Hindi notes

हैदराबाद: तेलंगाना सरकार को नोटबंदी के कारण इस वित्तीय वर्ष में 3,000 करोड़ रूपये के राजस्व का नुकसान हो सकता है।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

नोटबंदी के प्रभाव के आकलन के लिए राज्य के दौरे पर आये केंद्रीय अधिकारी रेड्डी सुब्रमण्यम को राज्य के मुख्य सचिव राजीव शर्मा ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र के फैसले के कारण कई गरीब लोगों की आजीविका छीन गयी है और निर्माण श्रमिक प्रभावित हुए हैं।

राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शर्मा ने अधिकारी से केंद्रीय बिक्री कर की बकाया राशि को जारी करने के अलावा राज्य को विशेष सहायता देने का आग्रह किया।

सुब्रमण्यम ने कहा कि उनके दौरे का लक्ष्य नोटबंदी के प्रभाव को लेकर जानकारी इकट्ठा करना है और वह राज्य की मदद को लेकर केंद्र के समक्ष एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

Latest India News