A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कृषि उत्पादों के कारोबार के लिए ई-प्लेटफार्म लॉन्च

कृषि उत्पादों के कारोबार के लिए ई-प्लेटफार्म लॉन्च

केंद्र सरकार ने मंगलवार को ई-राकाम (राष्ट्रीय किसान एग्री मोर्चा) लांच किया, जो एक ई-प्लेटफार्म हैं, जहां कृषि उत्पादों का कारोबार किया जा सकेगा, ताकि किसानों को बेहतर र्टिन मिले और खरीदारों को बड़े बाजारों तक पहुंच हासिल हो।

farmers- India TV Hindi farmers

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मंगलवार को ई-राकाम (राष्ट्रीय किसान एग्री मोर्चा) लांच किया, जो एक ई-प्लेटफार्म हैं, जहां कृषि उत्पादों का कारोबार किया जा सकेगा, ताकि किसानों को बेहतर र्टिन मिले और खरीदारों को बड़े बाजारों तक पहुंच हासिल हो। केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान और केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने यहां एक कार्यक्रम में इस पोर्टल को लांच किया। उनके मुताबिक, ई-राकाम पोर्ट इंटरनेट के माध्यम से छोटे गांव के किसानों को बड़े बाजार से जोड़ेगा। 

इस प्लेटफार्म को एमएसटसी ने विकसित किया है, जो इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत आनेवाली सार्वजनिक कंपनी है और इसे विपणन और रसद भागों के लिए खाद्य मंत्रालय की केंद्रीय रेल वेयरहाउस कंपनी द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी।

Latest India News