A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रविवार के बाद लगातार दूसरे दिन दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके, तीव्रता 2.7 आंकी गई

रविवार के बाद लगातार दूसरे दिन दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके, तीव्रता 2.7 आंकी गई

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

<p>Earthquake in Delhi again</p>- India TV Hindi Earthquake in Delhi again

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 आंकी गई है। रविवार को दिल्ली में जो भूकंप आया था, रिएक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 3.5 आंकी गई थी। लगातार दूसरे दिन भूकंप से दिल्ली और पूरे एनसीआर में डर का माहौल बन गया है। रविवार को जो भूकंप आया था उसके झटके दिल्ली और पूरे एनसीआर में मसहूस किए गए थे, लेकिन सोमवार को आया भूकंप बहुत की कम तीव्रता का था ऐसे में बहुत कम जगहों पर उसके झटके महसूस किए गए हैं, भूकंप का समय दोपहर 1.26 बजे था। 

कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली सहित पूरे देश में लॉकडाउन लागू है, लेकिन रविवार को देखा गया था कि भूकंप के दौरान कई लोग घरों से बाहर आ गए थे। ऐसे में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी के नियम का पूरी तरह से पालन करना चुनौती बन गया है। हालांकि रविवार और सोमवार को आए भूकंप से दिल्ली और एनसीआर में किसी तरह के जानमाल की हानि की खबर नहीं है। 

Latest India News