A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गुजरात के बाद J&K में भूकंप, कटरा से 90 किमी पूर्व में था केंद्र

गुजरात के बाद J&K में भूकंप, कटरा से 90 किमी पूर्व में था केंद्र

जरात के बाद अब जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

 Earthquake in Jammu,Jammu And Kashmir Earthquake,earthquake in jammu kashmir,earthquake in gujarat,- India TV Hindi Image Source : PTI गुजरात के बाद J&K में भूकंप, कटरा से 90 किमी पूर्व में था केंद्र

नई दिल्ली. गुजरात के बाद अब जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूंकप के झटके शाम 8.35 मिनट पर महसूस किए गए। National Center for Seismology (NCS) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई। भूकंप का केंद्र कटरा से 90 किमी पूर्व दिशा में था। 

इससे पहले गुजरात के राजकोट में रविवार को रात 8:13 बजे 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने इसकी जानकारी दी। गुजरात में अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नही मिली है। भूकंप का केंद्र शहर के उत्तर और उत्तर-पश्चिम (एनएनडब्ल्यू) से 122 किमी दूर था। भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि कच्छ, सौराष्ट्र और अहमदाबाद के पूरे क्षेत्र में झटके महसूस किए गए।

Latest India News