A
Hindi News भारत राष्ट्रीय उत्तराखंड के कई इलाकों में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2

उत्तराखंड के कई इलाकों में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2

उत्तराखंड के कई इलाके में रात 10 बजकर 25 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई है।

Earthquake- India TV Hindi Earthquake

नई दिल्ली: उत्तराखंड के कई इलाके में रात 10 बजकर 25 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई है। उत्तराखंड-नेपाल की सीमा पर भूकंप का केंद्र था। पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा, श्रीनगर, चंपावत समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

भूकंप का झटका महसूस होते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल गए। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं हैं। धारचूला से 26 किमी की दूरी पर भूकंप का केंद्र था। आपको बात दें कि उत्तराखंड की गिनती भूकंप के सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्रों में होती है। 2006 के भूकंप में यहां बड़े पैमाने पर जान-माल की तबाही हुई थी।

Latest India News