A
Hindi News भारत राष्ट्रीय धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में ED ने PFI के सदस्यों, उससे जुड़े NGO को समन भेजा: अधिकारी

धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में ED ने PFI के सदस्यों, उससे जुड़े NGO को समन भेजा: अधिकारी

ED ने PFI से जुड़े 5 लोगों को सम्मन जारी किया है। ये सभी लोग दिल्ली और केरल के रहने वाले हैं।

ED- India TV Hindi Image Source : TWITTER Representational Image

नई दिल्ली। ED ने PFI से जुड़े 5 लोगों को सम्मन जारी किया है। ये सभी लोग दिल्ली और केरल के रहने वाले हैं। इन सभी को सीएए विरोधी प्रदर्शनों की फंडिंग के सिलसिले में पूछताछ के लिए सम्मन गया है।

शाहीन बाग थाने गई थी ED की टीम

ED की टीम शाहीन बाग थाने गई थी। ये दो लोगों की टीम थी, जिन्होंने दो लोगों को थाने बुलाया और उनसे PFI के ऑफिस के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि ये ऑफिस केरल के रहने वाले लोगों का है। यहां किराए पर है। ED ने इन्हें 5 नोटिस सर्व कराए कि केरल वालोंको दें और जांच ज्वाइन करने के लिए कहें। इस तरह से टोटल 7 थे, पांच केरल के जो मिले नहीं, 2 दिल्ली के जिन्हें सर्व कराए नोटिस। इस तरीके से कहा जा सकता है ईडी ने शाहीन बाग में PFI दफ्तर के लोगों को नोटिस दिया। 2 लोग जिनकी बिल्डिंग है, वो मिले बाकी चलाने वाले केरल गए हैं। इन सबको जांच में आने के लिए बोला है।

Latest India News