A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जयपुर में जीका संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 117 हुई

जयपुर में जीका संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 117 हुई

जयपुर में जीका विषाणु से संक्रमण के आठ नए मामले सामने आने से इस इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 117 हो गयी है।

Eight new Zika cases in Rajasthan, people infected in outbreak climbs to 117- India TV Hindi Eight new Zika cases in Rajasthan, people infected in outbreak climbs to 117

जयपुर (राजस्थान): जयपुर में जीका विषाणु से संक्रमण के आठ नए मामले सामने आने से इस इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 117 हो गयी है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि जीका विषाणु से संक्रमित 117 मरीजों में से 98 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हैं।

उन्होंने बताया कि जीका की रोकथाम के लिए क्षेत्रवार योजना बनाकर फॉगिंग की जा रही है। जीका प्रभावित इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है और लार्वा रोधी कार्रवाई की जा रही है।

Latest India News