A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ISIS आतंकी यूसुफ की निशानदेही पर भारी मात्रा में विस्फोटक और फिदायीन जैकेट बरामद

ISIS आतंकी यूसुफ की निशानदेही पर भारी मात्रा में विस्फोटक और फिदायीन जैकेट बरामद

राजधानी दिल्ली में पकड़े गए ISIS के संदिग्ध आतंकी अब्दुल यूसुफ ऊर्फ मुस्तकीम की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है।

बड़े हमले की थी प्लानिंग, भारी मात्रा में विस्फोटक और एक्सप्लोसिव बेल्ट बरामद- India TV Hindi Image Source : ANI बड़े हमले की थी प्लानिंग, भारी मात्रा में विस्फोटक और एक्सप्लोसिव बेल्ट बरामद

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पकड़े गए ISIS के आतंकी अब्दुल यूसुफ ऊर्फ मुस्तकीम खान की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। स्पेशल सेल ने यूपी के बलरामपुर से भारी मात्रा में एक्सप्लोसिव और फियादीन हमले के लिए तैयार एक्सप्लोसिव बेल्ट बरामद किया है। इस एक्सप्लोसिव बेल्ट को फिदायीन हमले के लिए तैयार किया गया था। स्पेशल को ISIS का झंडा भी मिला है।

दिल्ली पुलिस ने ISIS के आतंकी अब्दुल यूसुफ ऊर्फ मुस्तकीम खान को परसों रात गिरफ्तार किया था, स्पेशल सेल मुस्तकीम खान को बलरामपुर लेकर गयी थी। ISIS आतंकी मुस्तकीम खान की निशानदेही पर स्पेशल सेल ने दो फिदायीन जैकेट बारूद बरामद किया है। मुस्तकीम खान की निशानदेही पर बलरामपुर से स्पेशल सेल ने एक फिदायीन जैकेट संदूक से और दूसरी फिदायीन जैकेट अलमारी से बरामद की है। इन दोनों फिदायीन जैकेट में तारें लगी हुई है। मुस्तकीम खान की निशानदेही पर स्पेशल से ने कुछ चोट छोटी बैटरीयां भी बरामद की है

दिल्ली पुलिस और एटीएस आतंकी को लेकर उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के उतरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बढया भैसारि में पहुंची। यहां पर यूसुफ की निशानदेही पर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये गए। जैसे ही यूपीएटीएस को यूसुफ की गिरफ्तारी की जानकारी मिली, एक टीम शनिवार को यूसुफ के गांव पहुंची और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से पूरे गाँव में किसी भी बाहरी लोगो के आने जाने पर रोक लगा दी और किसी को भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा था। 

आरोपी के घर से बरामद सामान

  •  एक ब्राउन रंग की जैकेट जिसमें 3 विस्फोटक पैकेट थे।
  •  एक नीले रंग की जांच डिजाइन जैकेट जिसमें 4 विस्फोटक पैकेट थे।
  •  एक चमड़े की बेल्ट जिसमें लगभग 3 किलोग्राम विस्फोटक  था
  • 4 पॉलिथीन में कुल 8-9 किलोग्राम विस्फोटक
  •  पारदर्शी टेप के साथ लिपटे विस्फोटक और बिजली के तारों से युक्त तीन बेलनाकार धातु के बक्से (हिमगंगे तेल के बक्से)
  • दो बेलनाकार धातु के बक्से (हिमगंगे तेल के बक्से) जिसमें बॉल बेयरिंग चिपकाए जाते हैं
  •  एक लकड़ी के टूटे हुए बॉक्स 
  • एक ISIS का झंडा
  • 30 बॉल बियरिंग्स
  • एक पैकेट जिसमें 12 छोटे बॉक्स थे. इनमें बॉल बेयरिंग रखे गए थे
  • 4V की दो लिथियम बैटरी
  • 9V की एक लिथियम बैटरी 
  • दो बेलनाकार धातु बक्से (Himgange Oil Box)
  •  एक एम्पीयर मीटर पीला रंग
  • दो लोहे के ब्लेड, एक दूसरे के समानांतर, दोनों ओर से बिजली के तारों से जुड़े
  • एक तार कटर
  • दो मोबाइल चार्जर
  • बिजली के तारों से जुड़ी टेबल अलार्म घड़ी
  • एक काले रंग का टेप

जैकेट से निकाले गए प्रत्येक विस्फोटक पैकेट को पारदर्शी टेप से लपेटा जाता है जिसमें विस्फोटक और कार्डबोर्ड शीट होती हैं जिन्हें बॉल बेयरिंग और बिजली के तारों से चिपकाया जाता है।

Latest India News