A
Hindi News भारत राष्ट्रीय क्रेन हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए समिति गठित: राजनाथ सिंह

क्रेन हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए समिति गठित: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विशाखापत्तनम के हिंदुस्तान शिपयार्ड में एक क्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में लोगों की जान जाने पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि इस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए विभागीय जांच समिति गठित की गई है।

Extremely anguished by the loss of lives due to an accident at HSL facility, Vishakhapatnam: Defence- India TV Hindi Image Source : PTI Extremely anguished by the loss of lives due to an accident at HSL facility, Vishakhapatnam: Defence Minister Rajnath Singh

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विशाखापत्तनम के हिंदुस्तान शिपयार्ड में एक क्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में लोगों की जान जाने पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि इस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए विभागीय जांच समिति गठित की गई है। दुर्घटना में 11 व्यक्तियों की मौत हो गई। सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘विशाखापत्तनम के एचएसएल में दुर्घटना के कारण लोगों की मौत से काफी क्षुब्ध हूं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मृतकों के परिवार से मेरी संवेदना है। घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विभागीय जांच समिति गठित कर दी गई है।’’ 

विशाखापत्तनम में एचएसएल में 70 टन की भारी भरकम क्रेन गिर गयी जिसमें दबकर 11 लोगों की मौत हो गई। पोत बनाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के 75 वर्षों के इतिहास में यह पहली घटना है। मृतकों में चार एचएसएल के कर्मचारी हैं जबकि सात अन्य अनुबंध कंपनी के कामगार है। यह जानकारी जिलाधिकारी वी विनय चंद ने दुर्घटनास्थल का मुआयना करने के बाद संवाददाताओें को दी। 

Latest India News