A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नकली नोट छापने वाले दो गिरोह का पर्दाफाश, 13 आरोपी गिरफ्तार

नकली नोट छापने वाले दो गिरोह का पर्दाफाश, 13 आरोपी गिरफ्तार

हैदराबाद पुलिस की टास्क फोर्स ने जाली नोट बनाने वाले दो गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 17.77 लाख रुपये के नकली नोट जब्त किए गए हैं।

नकली नोट छापने वाले दो गिरोह का पर्दाफाश, 13 आरोपी गिरफ्तार- India TV Hindi Image Source : नकली नोट छापने वाले दो गिरोह का पर्दाफाश, 13 आरोपी गिरफ्तार

हैदराबाद: हैदराबाद पुलिस की टास्क फोर्स ने जाली नोट बनाने वाले दो गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 17.77 लाख रुपये के नकली नोट जब्त किए गए हैं। इन सभी जाली नोटों को बाजार में लाने की प्लानिंग थी। एक गैंग को टास्क फोर्स की साउथ जोन टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर छापा मारकर पकड़ा। इस गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसका लीडर शिवा संदीप है। आरोपियों के पास से 8.5 लाख रुपए के नकली नोट बरामाद किए गए हैं। इसके अलावा पुलिस ने प्रिंटिंग का सामान भी जब्त किया है।

वहीं दूसरा गैंग टास्क फोर्स की नार्थ जोन टीम ने पड़का है। गुप्त सूचना के अनुसार छापा मारकर नार्थ जोन टीम ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस गैंग का लीडर इशाक बिन सालेह है। आरोपियों के पास से 9.27 लाख रुपए के नकली नोट बरामाद किए गए हैं। साथ ही प्रिंटिंग का समान भी जब्त कर लिया गया है। वहीं, इसके अलावा एक तीसरे गैंग का भी पता चला है। इस गैंग का लीडर अमीन उल रहमान है, जो अभी फरार है। ये गैंग आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अपना नकली नोटों का रैकेट चलाता है। पुलिस इसकी तलाश कर रही है।

Latest India News