A
Hindi News भारत राष्ट्रीय फकीर-ए-आजम: इमरान खान पर इंडिया टीवी का हास्य व्यंग्य

फकीर-ए-आजम: इमरान खान पर इंडिया टीवी का हास्य व्यंग्य

फकीर-ए-आजम एक राजनीतिक हास्य व्यंग्य की सीरीज है, जिसके संस्करण हर हफ्ते इंडिया टीवी पर ऑन-एयर किए जाया करेंगे।

नई दिल्ली: फकीर-ए-आजम एक राजनीतिक हास्य व्यंग्य की सीरीज है, जिसके संस्करण हर हफ्ते इंडिया टीवी पर ऑन-एयर किए जाया करेंगे। आज के 'फकीर-ए-आजम' में हास्य व्यंग्य के तौर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की नकल उतारी गई है। इसका मकसद किसी की भावनाओं को आहत पहुंचाना नहीं है। यह सिर्फ एक हास्य व्यंग्य है। 

'फकीर-ए-आजम' के इस संस्करण में 'इमरान खान' बहुत कन्फ्यूज हैं, कभी वह पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल बाजवा से फोन पर बात कर रहे हैं, तो कभी महबूबा मुफ्ती का फोन आने पर परेशान हो रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने भारत में NSA अजीत डोभाल को भी फोन लगाया, लेकिन डोभाल से उन्हें खरी-खरी सुनने को मिली। जिसके बाद 'इमरान खान' ने कहा कि सब बेइज्जती कर जाते हैं।

Latest India News