A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus संक्रमण को रोकने के लिए भारत-म्‍यामां सीमा पर शुरू हुआ तारबंदी का काम, मणिपुर में अबतक 2 मामले आए सामने

Coronavirus संक्रमण को रोकने के लिए भारत-म्‍यामां सीमा पर शुरू हुआ तारबंदी का काम, मणिपुर में अबतक 2 मामले आए सामने

भारत की म्याnमां के साथ 1624 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्री य सीमा है।

Fencing work along India-Myanmar border in Manipur to check coronavirus- India TV Hindi Fencing work along India-Myanmar border in Manipur to check coronavirus

इम्‍फाल। राज्‍य सरकार ने कोरोना वायरस खतरे के मद्देनजर लोगों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए मणिपुर के मोरे कस्बे में भारत-म्यामां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तारबंदी शुरू कर दी है।

तेंगनोपाल जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्णतोम्बी सिंह ने बताया कि तारबंदी का काम कुछ दिन पहले शुरू हुआ और अभी जारी है। उन्होंने बताया कि भारत की ओर मोरे कस्बे और म्यामां की ओर तामू कस्बे के नानफालांग बाजार के बीच तारबंदी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि इससे म्यामां की ओर से कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव पर जिला प्रशासन को नजर रखने में मदद मिलेगी। मणिपुर में अब तक संक्रमण के दो मामले सामने आए हैं जिनमें से एक व्यक्ति ठीक हो चुका है। भारत की म्‍यामां के साथ 1624 किलोमीटर लंबी अंतरराष्‍ट्रीय सीमा है।

Latest India News