A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रिलायंस की रिफाइनरी में आग लगने से दो की मौत, 6 घायल

रिलायंस की रिफाइनरी में आग लगने से दो की मौत, 6 घायल

जामनगर (गुजरात): रिलायंस इंडस्ट्रीज की यहां स्थित रिफाइनरी के परिसर में आज आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य झुलस गए। मेघपार थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, जामनगर

fire- India TV Hindi fire

जामनगर (गुजरात): रिलायंस इंडस्ट्रीज की यहां स्थित रिफाइनरी के परिसर में आज आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य झुलस गए। मेघपार थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, जामनगर स्थित रिलायंस की मोती खावदी रिफाइनरी में आज सुबह गैस लीक होने से आग लग गई।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

उन्होंने कहा, आग की चपेट में आकर आठ लोग झुलस गए जिन्हें सरकारी गुरू गोबिंद सिंह अस्पताल (जी जी अस्पताल) में भर्ती कराया गया। जी जी अस्पताल की अधीक्षक नंदिनी देसाई ने इनमें से दो लोगों की मौत की पुष्टि की है।

कंपनी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, जामनगर की रिफाइनरी में हमारे डीटीए (डोमिस्टिक टैरिफ एरिया) में योजनाबद्ध रखरखाव के कारण जिन इकाइयों को बंद किया गया था, उनमें से एक में दुर्भाग्यवश आकस्मिक आग लग गई। कुछ कर्मी जख्मी हुए हैं। उन्हें जरूरी उपचार मुहैया कराया जा रहा है। रिफाइनरी के सभी काम सुचारू रूप से जारी हैं।

कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Latest India News