A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केंद्र सरकार आज कर सकती है चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का एलान, सबसे आगे है इनका नाम

केंद्र सरकार आज कर सकती है चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का एलान, सबसे आगे है इनका नाम

इस साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से सीडीएस का पद सृजित करने का ऐलान किया था। सीडीएस का काम तीनों सेनाओं के बीच समवन्य बनाना होगा।

<p>CDS</p>- India TV Hindi CDS

केंद्र सरकार आज देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के नाम का एलान कर सकती है। फिलहाल केंद्र सरकार की उच्च स्तरीय बैठक चल रही है। माना  जा रहा है कि अब से कुछ देर बाद सरकार देश के पहले सीडीएस के नाम का एलान कर सकती है। केंद्र सरकार ने हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया था। इस समिति ने तीनों सेनाओं से कमांडर-इन-चीफ रैंक के अधिकारियों के नाम मंगवाए थे। सूत्रों के मुताबिक इस लिस्ट में भारतीय थल सेना प्रमुख विपिन रावत का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। 

बता दें, इस साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से सीडीएस का पद सृजित करने का ऐलान किया था। सीडीएस का काम तीनों सेनाओं के बीच समवन्य बनाना होगा। बताया जा रहा है कि सीडीएस सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को रिपोर्ट करेंगे और सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट की कमेटी में वह सैन्य बलों की ओर से सिंगल विंडो से सलाह देंगे। 

Latest India News