A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नगालैंड चुनाव : नहीं चुनी गईं आजतक एक भी महिला विधाक, पहली बार 5 चुनावी मैदान में

नगालैंड चुनाव : नहीं चुनी गईं आजतक एक भी महिला विधाक, पहली बार 5 चुनावी मैदान में

नगालैंड में 60 विधानसभा सीटें हैं जिनके लिए 227 उम्मीदवार खड़े हुए हैं।

नगालैंड और मेघालय में...- India TV Hindi Image Source : PTI नगालैंड और मेघालय में आज मतदान हो रहे हैं।

मंगलवार 27 फरवरी को नगालैंड और मेघालय में चुनाव हो रहे हैं। इन दो राज्यों समेत त्रिपुरा की विधानसभा के नतीजें शुक्रवार 2 तारीख को सामने आएंगे। नगालैंड में 60 विधानसभा सीटें हैं जिनके लिए कुल 227 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहली बार इस राज्य में 5 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरी हैं। राज्य में 1964 से लेकर अब तक 12 विधानसभा चुनाव हुए हैं। लेकिन इन 12 चुनावों में एक भी महिला विधायक नहीं चुनी गई। यदि इस चुनाव में एक भी महिला उम्मीदवार जीत जाती है तो राज्य के इतिहास में पहली बार कोई महिला विधानसभा में पहुंचेगी। पांचों महिला उम्मीदवार अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं।

पांचों का मानना है कि वो इस बार इतिहास जरूर बनाएंगी। इससे पहले साल 2013 के विधानसभा चुनाम वे दो महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था और उससे पहले 2008 में चार महिला उम्मीदवार थी। इस राज्य में मुख्य मुकाबला बीजेपी और एनडीपीपी और कांग्रेस और एनपीएफ गठबंधन के बीच है। जहां इस बीजेपी ने 20 उम्मीदवार उतारे हैं तो वहीं उसकी सहयोगी एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि कांग्रेस ने 18 उम्मीदवार उतारे हैं और एनपीएफ 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अपने चुनावी भाषण में पीएम मोदी न्यू नगालैंड की बात कही है। हालांकि नगा नेताओं, नागरिक संगठनों और आदिवीस संगठन हो-हो चुनाव का बाहिष्कार कर रहे हैं लेकिन इसका ज्यादा प्रभाव नहीं दिख रहा है

 

Latest India News