A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नशे की लत में हैंड सैनिटाइजर पी रहे हैं शराबी, बेचने वाले सहित चार खरीदार भी गिरफ्तार

नशे की लत में हैंड सैनिटाइजर पी रहे हैं शराबी, बेचने वाले सहित चार खरीदार भी गिरफ्तार

नागपुर के शांतीनगर थाना क्षेत्र में हैंड सैनिटाइजर को शराब बताकर बेचने का धंधा चल रहा था, जिसकी सूना पर पुलिस ने छापा मारकर विक्रेता सहित 4 ग्राहकों की भी गिरफ्तार कर लिया।

नशे की लत में हैंड सैनिटाइजर पी रहे हैं शराबी, बेचने वाले सहित चार खरीदार भी गिरफ्तार- India TV Hindi नशे की लत में हैंड सैनिटाइजर पी रहे हैं शराबी, बेचने वाले सहित चार खरीदार भी गिरफ्तार

नागपुर: नागपुर के शांतीनगर थाना क्षेत्र में हैंड सैनिटाइजर को शराब बताकर बेचने का धंधा चल रहा था, जिसकी सूना पर पुलिस ने छापा मारकर विक्रेता सहित 4 ग्राहकों की भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी विक्रेता के पास से हैंड सैनिटाइजर की 46 बोतलें बरामद की हैं। आरोपी की कहना है कि हैंड सैनिटाइजर में बड़े पैमाने पर अल्कोहल होता है इसीलिए वह नशे के लिए शराब की जगह सैनिटाइजर बेच रहा था।

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉगडाउन लागू है, जिसकी वजह से शराब की दुकानों सहित सभी दूसरे गैर-जरूरी कार्य बंद हैं। अगर महाराष्ट्र की बात करें तो देश में कोरोना वायरस के मामलों का गढ़ बन चुके महाराष्ट्र में नए कोरोना वायरस मामले आने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है, बुधवार को दिन में 117 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद महाराष्ट्र में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या 2801 हो गई है। 

देशभर में किसी भी राज्य में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस मामले नहीं हैं। देश में अबतक सामने आए कुल कोरोना वायरस मामलों का 22-24 प्रतिशत अकेले महाराष्ट्र में ही हैं। बुधवार को महाराष्ट्र में सामने आए 117 नए कोरोना वायरस मामलों में 66 मुंबई, 44 पुणे में 2 मीरा भयंदर और 2 ठाणे ग्रामीण में, और 1-1 मामला पिंपरी चिंचवाड़, ठाणे नगर निगम तथा वसई विरार मे दर्ज किया गया है।

Latest India News