A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मुंबई-गोवा ट्रेन यात्रियों को मिलेगा सेलिब्रिटी शेफ द्वारा तैयार मेन्यू का खाना

मुंबई-गोवा ट्रेन यात्रियों को मिलेगा सेलिब्रिटी शेफ द्वारा तैयार मेन्यू का खाना

मुंबई और गोवा के बीच सफर कर रहे ट्रेन यात्री जल्दी ही सेलिब्रिटी शेफ द्वारा तैयार मेन्यू का खाना, चाय एवं कॉफी वेडिंग मशीन और हर सीट के साथ एलसीडी स्क्रीन जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। जून में इस रेल मार्ग पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक नयी प्

meal in train- India TV Hindi meal in train

नई दिल्ली: मुंबई और गोवा के बीच सफर कर रहे ट्रेन यात्री जल्दी ही सेलिब्रिटी शेफ द्वारा तैयार मेन्यू का खाना, चाय एवं कॉफी वेडिंग मशीन और हर सीट के साथ एलसीडी स्क्रीन जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। जून में इस रेल मार्ग पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक नयी प्रीमियर ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी।

20 डिब्बों वाले तेजस एक्सप्रेस में स्वचालित दरवाजे और पूरी तरह बंद गैंगवे (डिब्बों को जोड़ने वाला रास्ता) होंगे। यह भारतीय रेलवे की इस तरह की पहली ट्रेन होगी। इस समय स्वचालित दरवाजे केवल मेट्रो में ही हैं। मुंबई-गोवा मार्ग पर शुरू होने के बाद यह ट्रेन सेवा दिल्ली-चंडीगढ़ मार्ग पर भी शुरू की जा सकती है।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तेजस चूंकि एक नयी प्रीमियर क्लास ट्रेन है, इसमें चाय, कॉफी वेडिंग मशीन, पत्रिका, स्नैक्स टेबल सहित कई सुविधाएं होंगी। इसके अलावा ट्रेन में बायो वैकम शौचालयों, टॉयलेट इंगेजमेंट बोर्ड, हैंड ड्रायर, सेंसराइज्ड टैप, वाई फाई सहित कई विशिष्ट सुविधाएं भी होंगी।

अधिकारी ने कहा कि मनोरंजन के उद्देश्य से लगायी जाने वाली एलसीडी स्क्रीन का इस्तेमाल यात्रियों से संबंधित सूचना एवं सुरक्षा निर्देशों के प्रसार के लिए भी किया जाएगा। राजधानी और शताब्दी ट्रेनों की तरह ही कैटरिंग सेवा तेजस के किराये में शामिल होगी। इसमें एक्जिक्यूटिव क्लास एवं चेयर कार डिब्बे लगे होंगे।

Latest India News