A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भोपाल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, प्लेटफॉर्म की सीढ़ी जमींदोज, एक महिला समेत नौ लोग घायल

भोपाल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, प्लेटफॉर्म की सीढ़ी जमींदोज, एक महिला समेत नौ लोग घायल

घटना के बाद स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति बन गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को वहां से हटाया।

भोपाल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, प्लेटफॉर्म की सीढ़ी जमींदोज, कई यात्री दबे- India TV Hindi भोपाल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, प्लेटफॉर्म की सीढ़ी जमींदोज, कई यात्री दबे

नई दिल्ली: भोपाल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है। प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर फुट ओवरब्रिज की सीढ़ी गिर गई है। सीढ़ी के मलबे में दबकर कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। सुबह 9 बजे के करीब ये हादसा हुआ। घटना के बाद स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति बन गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को वहां से हटाया। घायलों को रेलवे के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। घटना वाले स्टेशन से ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है।

फुट ओवरब्रिज के एक हिस्से के ढहने से एक महिला समेत नौ लोग घायल हो गए। रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घटना सुबह 9.10 बजे हुई, जब भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो और तीन पर एक फुट ओवरब्रिज के साइड रैंप का हिस्सा ढह गया।

सभी घायलों को यहां रेलवे और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीआरएम और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक घटना पर निगरानी रखे हुए हैं।

Latest India News