A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ और सीमापार आतंकवाद के लिए पाक जिम्मेदार: भारत

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ और सीमापार आतंकवाद के लिए पाक जिम्मेदार: भारत

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आतंकवादी समूह तैयार किए और अब आतंकवाद का यह ‘राक्षस’ अपने जन्मदाता को ही खा रहा है।

UN- India TV Hindi Image Source : ANI UN

जिनीवा:  संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आतंकवादी समूह तैयार किए और अब आतंकवाद का यह ‘राक्षस’ अपने जन्मदाता को ही खा रहा है। मानवाधिकार परिषद के 34वें सत्र को संबोधित करते हुए भारतीय प्रतिनिधि अजीत कुमार ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ और सीमापार आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। उन्होने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा उकसाकर एवं उसका महिमामंडन करके हालात को अस्थिर करने में पाकिस्तान की अहम भूमिका निभा रहा है।

आतंकवाद को 'मानवाधिकार का घोर हनन' करार देते हुए अजीत कुमार ने कहा कि सभी सदस्य एक देश की विडंबना को स्वीकार करेंगे जिसने 'मानवाधिकारों की आड़ में रहकर आतंकवाद का वैश्विक केंद्र' होने की प्रतिष्ठा हासिल की है। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आतंकी समूह बनाए। यह राक्षस अब अपने जन्मदाता को ही खा रहा है।' 

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में अशांति की वजह सीमापार आतंकवाद है जो पाकिस्तान प्रायोजित है। कुमार ने कहा कि पाकिस्तान कई वर्षों से जम्मू-कश्मीर में हालात को अस्थिर करने के लिए गहन अभियान चलाता आ रहा है। आपको बता दें कि उरी हमले के बाद से दोनों देशों के संबंध बेहद नाजुक दौर से गुजर रहे हैं। खासतौर से सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से नियंत्रण रेखा पर हालात और बिगड़ गए। 

Latest India News