A
Hindi News भारत राष्ट्रीय विदेश सचिव विजय गोखले ने दी पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी के बीच हुई बातचीत की पूरी जानकारी

विदेश सचिव विजय गोखले ने दी पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी के बीच हुई बातचीत की पूरी जानकारी

विजय गोखले ने कहा कि दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी राष्ट्रीय दूरदृष्टि को लेकर विस्तृत वार्ता की। उन्होंन बताया, “राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी मुद्दों पर काम करने की उम्मीद करते हैं।”

vijay gokhle- India TV Hindi Image Source : ANI विदेश सचिव विजय गोखले

चेन्नई। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद हुए डिनर के दौरान दोनों देश के नेताओं में काफी देर तक बातचीत हुई। इस बातचीत को लेकर विदेश सचिव विजय गोखले ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंन कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रात्रिभोज के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत की।

विजय गोखले ने कहा कि दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी राष्ट्रीय दूरदृष्टि को लेकर विस्तृत वार्ता की। उन्होंन बताया, “राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी मुद्दों पर काम करने की उम्मीद करते हैं।” विजय गोखले ने ये भी जानकारी दी कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने पर चर्चा की और उन्होंने व्यापार घाटे पर भी बातचीत की और आतंकवाद और कट्टरपंथ को लेकर चिंता जताई।

Latest India News