A
Hindi News भारत राष्ट्रीय प्रताड़ना की शिकार पूर्व महिला DSP ने महिला आयोग को लिखा पत्र

प्रताड़ना की शिकार पूर्व महिला DSP ने महिला आयोग को लिखा पत्र

अपने कामकाज में एक मंत्री द्वारा कथित रूप से हस्तक्षेप किए जाने के बाद पिछले दिनों अपने पद से इस्तीफा दे चुकीं एक महिला पुलिस अधिकारी ने एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी पर ड्यूटी के दौरान परेशान करने का आरोप लगाते हुए राज्य महिला आयोग को पत्र लिखा है।

anupama shenoy- India TV Hindi anupama shenoy

बेंगलुरू: अपने कामकाज में एक मंत्री द्वारा कथित रूप से हस्तक्षेप किए जाने के बाद पिछले दिनों अपने पद से इस्तीफा दे चुकीं एक महिला पुलिस अधिकारी ने एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी पर ड्यूटी के दौरान परेशान करने का आरोप लगाते हुए राज्य महिला आयोग को पत्र लिखा है।

आयोग को भेजे सात पृष्ठों के पत्र में बेल्लारी जिले के कुडलिगि की पूर्व पुलिस उपाधीक्षक (DSP) अनुपमा शिनाय ने बेल्लारी के पुलिस अधीक्षक आर. चेतन पर राजनीतिक दबाव के सामने झुकते हुए उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है।

शिनाय ने चेतन पर तुच्छ वजहों को लेकर उन्हें मेमो जारी कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने चार जून को DSP पद से इस्तीफा दे दिया था जिसे राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया।

श्रम मंत्री पी.टी. परमेश्वर नाइक के खिलाफ उनके फेसबुक पोस्ट से विवाद पैदा हो गया था।

मंत्रिमंडल में रविवार को हुए फेरबदल में नाइक को मंत्री पद से हटा दिया गया था।

महिला आयोग की अध्यक्ष मंजूला मनसा ने पत्र मिलने की पुष्टि की और कहा कि अनुपमा की ओर से किसी ने उन्हें पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि आयोग को उनके बयान एवं हलफनामा की जरूरत होगी।

उन्होंने कहा कि आयोग निश्चित रूप से उनकी शिकायत पर गौर करेगा और एसपी के बयान भी दर्ज करेगा तथा जांच कराएगा।

Latest India News