A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत स्थिर, कल एम्स में भर्ती कराया गया था

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत स्थिर, कल एम्स में भर्ती कराया गया था

पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता अरुण जेटली की हालत स्थिर बनी हुई है। शनिवार दोपहर तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

Arun Jaitley - India TV Hindi Arun Jaitley File Photo

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता अरुण जेटली की हालत स्थिर बनी हुई है। शुक्रवार दोपहर तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। आज इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने अरुण जेटली की तबीयत को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा 'भगवान की कृपा से मेरे प्रिय मित्र अरुण जेटली की हालत स्थिर है।' शनिवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम नेता उन्हें देखने के लिए एम्स पहुंचे थे। एम्स की तरफ से मेडिकल बुलेटिन जारी कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी गई थी।

अरुण जेटली मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में देश के वित्त मंत्री थे। 2018 में अरुण जेटली का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। 2019 में उन्होंने खुद को चुनाव से अलग कर लिया और दोबारा मोदी सरकार बनने पर भी खुद को मंत्री पद से दूर रखा। अरुण जेटली ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए खुद को अलग रखा। 

 

Latest India News