A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राम मंदिर के निर्माण का शिलान्यास हर भारतीय के लिए खुशी का मौका है: खट्टर

राम मंदिर के निर्माण का शिलान्यास हर भारतीय के लिए खुशी का मौका है: खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखने के अवसर को हर भारतीय के लिए खुशी का मौका और ऐतिहासिक क्षण बताया।

Foundation stone for the construction of Ram temple is a happy occasion for every Indian: Manohar La- India TV Hindi Image Source : FILE Foundation stone for the construction of Ram temple is a happy occasion for every Indian: Manohar Lal Khattar

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखने के अवसर को हर भारतीय के लिए खुशी का मौका और ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने यह भी कहा कि आधारशिला रखने के साथ, भगवान राम के करोड़ों भक्तों का सपना सच हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी। 

भारत की सर्वोच्च अदालत ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था। इस अवसर पर ट्वीट करते हुए खट्टर ने कहा, "यह सुखद क्षण हर भारतीय के लिए ऐतिहासिक है।" इस अवसर पर खट्टर ने लोगों से अपने घरों के आंगन में दीपक जलाने और भाईचारे का संदेश देने का आग्रह किया। 

उन्होंने "सियावर रामचंद्र की जय" और "जय श्री राम" जैसे ट्वीट कर अपनी खुशी व्यक्त की। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए लोगों ने 500 वर्षों तक संघर्ष किया। विज ने ट्वीट किया, "500 साल का इंतजार खत्म हो गया है। सैकड़ों साल की मेहनत का फल मिला है। इस मौके पर हर भारतीय को बधाई।" 

इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने एक ट्वीट में कहा कि यह एक ऐतिहासिक मौका है। बिश्नोई ने कहा, "सभी देशवासियों को बधाई।" हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने एक ट्वीट में कहा कि भगवान राम का चरित्र मानवता के लिए एक आदर्श है। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला ने राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने पर दुनियाभर में रहने वाले सभी भारतीयों और रामभक्तों को हार्दिक बधाई दी।

Latest India News