A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मॉन्ट ब्लांक पेन से पटेक फिलिप घड़ियों तक, महंगे ब्रांड्स के शौकीन थे अरुण जेटली

मॉन्ट ब्लांक पेन से पटेक फिलिप घड़ियों तक, महंगे ब्रांड्स के शौकीन थे अरुण जेटली

कुर्ता पायजामा और जैकेट के साथ जेटली की राजनीतिक छवि अक्सर अखबारों और टीवी पर सुर्खियों में रहती थी लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि राजनीतिक रंग में रंगने से पहले पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली महंगे ब्रांडस के शौकीन थे।

Arun Jaitley- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली

नई दिल्ली। कुर्ता पायजामा और जैकेट के साथ जेटली की राजनीतिक छवि अक्सर अखबारों और टीवी पर सुर्खियों में रहती थी लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि राजनीतिक रंग में रंगने से पहले पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली महंगे ब्रांडस के शौकीन थे, फिर चाहे वो लंदन की बेस्पोक शर्ट हो या फिर जॉन लॉब द्वारा हस्तनिर्मित जूते हों। जेटली को मॉन्ट ब्लांक पेन और पटेक फिलिप ब्रांड की घड़ी भी खासी पसंद थी।

अरुण जेटली को इंडिया टीवी की भावपूर्ण श्रद्धांजलि

घड़ियों, कलमों, शॉल, शर्ट का भी था शौक

पूर्व वित्त मंत्री घड़ियों, कलमों, शॉल, शर्ट और यहां तक की जूतों का भी शौक रखते थे और उनके कलेक्शन में “पटेक फिलिप (घड़ियों में) से मॉन्ट ब्लांक (कलमों में)” तक शामिल हैं। लेखक-पत्रकार कुमकुम चड्ढा ने अपनी किताब ‘द मैरीगोल्ड स्टोरी’ के “अरुण जेटली: द पाइड पाइपर” शीर्षक वाले एक अध्याय में कहा है, “
अरुण की मॉन्ट ब्लांक कलमों और उत्कृष्ट ‘जामावार’ शॉल के कलेक्शन के जिक्र की जरूरत है। वह मॉन्ट ब्लांक की नयी कलमों के लॉन्च होने के साथ ही उन्हें खरीदने वालों में से थे।”

किताब में जेटली के एक करीबी मित्र को उद्धृत किया गया है जो स्वीकार करते हैं कि “तड़क-भड़क से सादगीपूर्ण” झुकाव के बावजूद वकील से राजनेता बने जेटली “ब्रांड को लेकर सजग” बने रहे। उन्होंने लिखा, “यद्यपि अरुण जेटली ने अपने पहनावे में काफी बदलाव कर लिया है लेकिन ब्रांड को लेकर वो अब भी सजग हैं। उन्होंने अपने बेटे रोहन के लिये जूतों की जो पहली जोड़ी खरीदी थी वह सल्वाटोर फैरागामो (प्रसिद्ध इतालवी लग्जरी ब्रांड) की थी।”

निगमबोध घाट पर किया गया अंतिम संस्कार

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का रविवार को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ राजधानी नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके अंतिम संस्कार में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और उनके सैकड़ों प्रशंसक तथा पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। उनके बेटे रोहन ने चिता को मुखाग्नि दी। 66 वर्षीय जेटली का शनिवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के दौरान निधन हो गया था। उन्हें नौ अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था।

Latest India News