A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पेट्रोल-डीजल के दाम: केंद्रीय मंत्री का अजीबो-गरीब बयान, बोले- कहां से आएगा फ्री वैक्सीन का पैसा

पेट्रोल-डीजल के दाम: केंद्रीय मंत्री का अजीबो-गरीब बयान, बोले- कहां से आएगा फ्री वैक्सीन का पैसा

दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल प्रति लीटर 104.44 रुपये और डीजल 93.17 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। अन्य शहरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल 110.38 रुपये और डीजल 101.00 रुपये, चेन्नै में पेट्रोल 101.76 रुपये और डीजल 97.56 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 105.05 रुपये और डीजल 96.24 रुपये महंगा हो गया है।

Fuel prices aren't high where will the money come from for covid vaccine says Rameswar Teli पेट्रोल-- India TV Hindi Image Source : ANI पेट्रोल-डीजल के दाम: केंद्रीय मंत्री का अजीबो-गरीब बयान, बोले- कहां से आएगा फ्री वैक्सीन का पैसा

गुवाहाटी. पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ी हुई है। देश के ज्यादात्तर राज्यों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों ने हर सामान के दाम बढ़ा दिया हैं। ऐसे हालातों के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस) ने तेल के बढ़ते दाम पर अजीबो-गरीब बयान दिया है। असम में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "ईंधन की कीमतें अधिक नहीं हैं, लेकिन इसमें लगाया गया कर शामिल है। फ्री वैक्सीन तो आपने ली होगी, पैसा कहां से आएगा? आपने पैसे का भुगतान नहीं किया है, इस तरह पैसा इकट्ठा किया जाता है।"

देश में आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल प्रति लीटर 104.44 रुपये और डीजल 93.17 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। अन्य शहरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल 110.38 रुपये और डीजल 101.00 रुपये, चेन्नै में पेट्रोल 101.76 रुपये और डीजल 97.56 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 105.05 रुपये और डीजल 96.24 रुपये महंगा हो गया है। बता दें कि महीने के 10 दिन में पेट्रोल जहां 2.80 रुपये महंगा हो गया है तो डीजल 3.30 रुपये चढ़ गया है। 

जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
नई दिल्‍ली 104.44  93.18
मुंबई  110.38  101.00
कोलकाता  105.05  96.24
चेन्‍नई  101.76  97.56
भोपाल  112.96  102.25
रांची 98.89  98.30
बेंगलुरू 108.04  98.85
पटना  107.60  99.68
चंडीगढ़ 100.49  92.86
लखनऊ  101.43  93.57
नोएडा  101.70  93.80
 
(स्रोत- IOC SMS)
 

Latest India News