A
Hindi News भारत राष्ट्रीय LIVE Updates: गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर से हटाए जा रहे हैं बैरिकेड, टिकैत ने कहा संसद तक ले जाएंगे ट्रैक्टर

LIVE Updates: गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर से हटाए जा रहे हैं बैरिकेड, टिकैत ने कहा संसद तक ले जाएंगे ट्रैक्टर

किसानों के आंदोलन स्थ्ल दिल्ली के पास गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर से पुलिस बैरिकेड को हटा रही है। प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि कुछ देर में पूरा रास्ता क्लियर हो जाएगा।

LIVE Updates: गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर से हटाए जा रहे हैं बैरिकेड, टिकैत ने कहा संसद तक ले जाएंगे ट्र- India TV Hindi Image Source : TWITTER/ANI गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर से हटाए जा रहे हैं बैरिकेड, टिकैत ने कहा संसद तक ले जाएंगे ट्रैक्टर

नई दिल्ली: दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर के पास गाजीपुर में किसानों के आंदोलन स्थल से दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड्स को हटाना शुरू कर दिया है। केन्द्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की 26 जनवरी को दिल्ली में ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान हुई हिंसा के बाद, पुलिस ने वहां लोहे तथा सीमेंट के बैरिकेड्सऔर कांटेदार तार लगा दिए थे। उधर, टिकरी बॉर्डर से भी बैरिकेड्स हटाए जा रहे हैं। उधर राकेश टिकैत ने कहा कि बैरिकेड्स हटने के बाद किसान संसद तक ट्रैक्टर लेकर जाएंगे। 

पुलिस अधिकारी और मजदूर गाजीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर लगाई गई लोहे की कीलों को भी हटाते हुए देखे गए, जहां सैकड़ों किसान नवंबर 2020 से सड़क़ों पर डटे हैं। ज्यादातर किसान भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) से संबद्ध हैं। कृषि कानूनों के खिलाफ विभिन्न किसान संगठनों के प्रदर्शन की अगुवाई संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) कर रहा है। अवरोधक हटाने का काम उच्चतम न्यायालय के 21 अक्टूबर के निर्देश के बाद किया जा रहा है, जिसमें शीर्ष अदालत ने दिल्ली के सीमावर्ती सिंघू, टिकरी और गाजीपुर में विरोध प्रदर्शनों के कारण बाधित सड़कों को खोलने को कहा था। कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि ये कानून किसानों के हित में नहीं हैं, जबकि केन्द्र सरकार इन्हें किसान-समर्थक बता रही है। 

 

Latest India News

Live updates : Ghazipur Tikri Border Live Updates

  • 8:45 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गाजीपुर बॉर्डर पर यथास्थिति बनी रहेगी, इसको लेकर कोई भ्रम नहीं है- भाकियू

    वहीं भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस द्वारा गाजीपुर बॉर्डर से बेरिकेडिंग हटाये जाने के बाद तमाम अफवाहों का दौर जारी है। इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन स्पस्ट करना चाहती है कि मोर्चा यथावत चलता रहेगा, मोर्चे पर कोई बदलाव नहीं है। पुलिस ने 26 जनवरी के बाद रास्ता रोका गया था। सुप्रीम कोर्ट में मोर्चे के शपथ पत्र के बाद दिल्ली पुलिस अपनी गलती सुधार रही है। मोर्चा जिस तरह से जारी था उसी तरह से चलता रहेगा। भारी संख्या में किसान गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद हैं। भाकियू ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे और आंदोलन को मजबूत करें। प्रत्येक दिन आंदोलन के खिलाफ साजिश हो रही है। हर साजिश के खिलाफ हमें तैयार रहना है। 

  • 12:25 PM (IST) Posted by Manoj Kumar

    गाजीपुर में बेरिकेड हटाने को लेकर पुलिस का बयान

    थोड़ी देर में हम बैरिकेडिंग हटा लेंगे। हम प्रदर्शन कर रहे किसानों से बात कर रहे हैं जिससे ये हाई-वे खुले और आम लोगों को सुविधा हो। अभी हम सिर्फ गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटा रहे हैं: गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली पुलिस के कानून-व्यवस्था के विशेष आयुक्त दीपेंद्र पाठक

  • 11:45 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    ऐलनाबाद चुनाव में बीजेपी को देंगे 'दवाई'

    राकेश टिकैत ने यह भी बताया कि भारतीय जनता पार्टी को चुनावों में 'दवा' देने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि हरियाणा के ऐलनाबाद में हो रहे उप चुनाव में किसान भारतीय जनता पार्टी को कुछ 'दवाई' देंगे और उससे कुछ आराम मिलेगा। 

  • 11:44 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    संसद में जाकर बेचेंगे धान: राकेश टिकैत

    भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि जैसे ही दिल्ली पुलिस रास्तों पर रखे बैरिकेड हटा देगी तो वैसे ही किसान धान की फसल से भरे ट्रैक्टर लेकर संसद भवन पहुंचेंगे और वहीं जाकर अपना धान बेचेंगे। इंडिया टीवी से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली की संसद अब किसानों की मंडी है और वे वहीं पर जाकर अपना धान बेचेंगे।  

  • 11:44 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    अधिकतर बेरिकेडिंग हटा ली जाएगी

    गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा है कि पुलिस अधिकतर बेरिकेडिंग को हटा लेगी। 

  • 11:41 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    टीकरी बॉर्डर पर हटने लगी बेरिकेडिंग

    दिल्ली पुलिस ने टीकरी बॉर्डर पर बेरिकेडिंग को हटाना शुरू कर दिया है, कई लेयर की बेरिकेडिंग की गई थी, लेकिन अब 2-3 लेयर की बेरिकेडिंग ही बची है और उसे भी धीरे धीरे हटाया जा रहा है, ऐसी संभावना है कि टीकरी बॉर्डर का रास्ता आम जनता के लिए खुल सकता है

  • 11:40 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    थोड़ी देर में रास्ता खोल दिया जाएगा-डीसीपी पूर्वी दिल्ली

    गाज़ियाबाद से दिल्ली आने का रास्ता क्लियर किया जाएगा। थोड़ी देर में रास्ता खोल दिया जाएगा । सभी बैरिकेड हटाए जा रहे हैं-डीसीपी पूर्वी दिल्ली, प्रियंका कश्यप

  • 11:40 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    गाजीपुर बॉर्डहर से हटने लगे बेरिकेड

    दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर से बेरिकेड हटाना शुरू कर दिया है, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पुलिस की बेरिकेडिंग हटने के बाद रास्ता आम जनता के लिए खुल सकता है