A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 212 नक्सलियों पर एक लाख से लेकर एक करोड़ रुपये तक के इनाम घोषित, जानें नाम

212 नक्सलियों पर एक लाख से लेकर एक करोड़ रुपये तक के इनाम घोषित, जानें नाम

सरकार ने झारखंड के 200 से ज्यादा नक्सलियों पर एक लाख से लेकर एक करोड़ रुपये तक के इनाम घोषित किए हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर | PTI- India TV Hindi प्रतीकात्मक तस्वीर | PTI

रांची: सरकार ने झारखंड के 200 से ज्यादा नक्सलियों पर एक लाख से लेकर एक करोड़ रुपये तक के इनाम घोषित किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य के 212 कुख्यात नक्सलियों पर इनाम राशि के इस प्रस्ताव को राज्य सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि नई आत्मसमर्पण नीति लागू होने के बाद फरार नक्सलियों पर इनाम घोषित करने का प्रस्ताव विशेष शाखा ने तैयार किया था। एक अक्टूबर को इस पर सहमति देते हुए गृह विभाग ने इनाम की राशि का ऐलान किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन 212 नक्सलियों में से 80 से ज्यादा ऐसे नक्सली हैं जिन पर पहले से ही इनाम घोषित था लेकिन दो साल की अवधि समाप्त होने से उन्हें फिर से इस सूची में शामिल किया गया। 212 नक्सलियों में CPI (माओवादी) के पोलित ब्यूरो सदस्य प्रशांत बोस उर्फ किशन दा और मिसिर बेसरा उर्फ भास्कर पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इनके अलावा असीम मंडल उर्फ आकाश पर पहले ह एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, CPI (माओवादी), PLFI, TPC के 68 कैडरों के खिलाफ भी एक लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया गया है।

जानें, क्या हैं इनामी नक्सलियों के नाम:
25 लाख रुपये के इनामी: असीम मंडल, चमन उर्फ लंबू, पतिराम मांझी उर्फ अनल दा, साकेत उर्फ बिरसायी, रघुनाथ हेंब्रम उर्फ निर्भय जी, अजीत उरांव उर्फ चार्लिस, संदीप यादव, लालचंद्र हेंब्रम उर्फ अनमोल, अजय महतो उर्फ टाइगर, दिनेश गोप।
15 लाख के रुपये के इनामी: संजय महतो, बुद्धेश्वर उरांव, रमेश गंझू, कुंबा मुर्मू उर्फ मेहनत उर्फ मोछू, कृष्णा हांसदा उर्फ अविनाश, पिंटू राणा उर्फ राजेश, विनय यादव उर्फ मुराद, सर्वजीत यादव उर्फ नवीन, छोटू खेरवार उर्फ छोटे सिंह, रामप्रसाद मार्डी,बेला सरकार, मार्टिन केरकेट्टा, आक्रमण गंझू उर्फ रवींद्र।

10 लाख रुपये के इनामी: कुंदन यादव, सुरेश सिंह मुंडा, परमजीत उर्फ सोनू, रामदयाल महतो उर्फ बच्चन, मृत्युंजय जी बलराम उरांव, रवींद्र गंझू,  सहदेव उर्फ ताला, नीरज सिंह खेरवार, साहेबराम मांझी, संतोष यादव, तिलकेश्वर गोप, गज्जू गोप, भीखन गंझू,  कंचन तुरी दीपक यादव, विवेक यादव, छोटेलाल यादव बीरबल यादव उर्फ कलिका जी, मुनेश्वर गंझू, अमित मुंडा, महराज प्रमाणिक, जीवन कंडुलना, सुधीर किस्कू, अरविंद भूईंया, नितेश यादव, मनोहर गंझू, प्रशांत मांझी उर्फ छोटका, भूषण यादव, आरिफ जी उर्फ शशिकांत, पप्पू लोहरा।

5 लाख रुपये के इनामी: नुनूचंद महतो, रंथू उरांव, शीतल मोची, चंद्रभान पाहन, रामप्रसाद यादव, मुखदेव यादव, अभिजीत यादव, अघून गंझू, विनोद दास, ननकुरिया उर्फ नंदकिशोर, सीताराम रजवार, चंदन सिंह खेरवार, बोयदा पाहन, जीतराय मुंडा, दशरथ उरांव, गोपाल गंझू, रवींद्र देहरी, नंदकिशोर भूईंया, शिवपूजन यादव, उमेश्वर यादव, गुलशन सिंह मुंडा, प्रदीप सिंह खेरवार, प्रदीप स्वांसी, जयंति उर्फ रेखा, रोहन गंझू, प्रभात मुंडा सहदेव यादव, गोदराय यादव, बीरबल उरांव, जगेश्वर पाल, बूढा ब्यास, सीता भूईंया, रवींद्र यादव, गुड्डन सिंह, लवलेश गंझू, सौरभ गंझू, अजय यादव, महेंद्र सिंह खेरवार।

Latest India News