A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जाकिर नाइक के NGO इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर पांच साल का प्रतिबंध

जाकिर नाइक के NGO इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर पांच साल का प्रतिबंध

केंद्र सरकार ने विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक की संस्था, इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) पर मंगलवार को तत्काल प्रभाव से पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया।

zakir1

जाकिर नाइक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर प्रतिबंध लगने से देशभर में चल रहे इसके ऑफिस बंद हो जाएंगे। आईबी ने जाकिर नाइक के भाषणों की गहराई से जांच की है। आईबी की रिपोर्ट के बाद सरकार ने जाकिर के एनजीओ पर बैन लगाने का फैसला लिया।

जाकिर नाइक का नाम उस समय चर्चा में आया जब जांच में यह पता चला कि ढाका कैफे में हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकी उसके भाषणों से प्रभावित थे। बांग्लादेश सरकार की ओर से जांच में यह जानकारी मिलने पर भारत सरकार ने जाकिर के खिलाफ जांच शुरू की। उस वक्त जाकिर सऊदी अरब की यात्रा पर था लेकिन कार्रवाई के डर से वह भारत वापस नहीं आया।

Latest India News