A
Hindi News भारत राष्ट्रीय खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट, 15 अगस्त के आसपास कश्मीर में माहौल खराब कर सकते हैं आतंकी

खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट, 15 अगस्त के आसपास कश्मीर में माहौल खराब कर सकते हैं आतंकी

पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन 15 अगस्त के आसपास कश्मीर में माहौल खराब कर सकते हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खुफिया एजेसियों ने यह रिपोर्ट दी है।

Government increases security cover in Jammu Kashmir after intelligence agencies issue alert - India TV Hindi Image Source : PTI Government increases security cover in Jammu Kashmir after intelligence agencies issue alert 

नई दिल्ली। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन 15 अगस्त के आसपास कश्मीर में माहौल खराब कर सकते हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खुफिया एजेसियों ने यह रिपोर्ट दी है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान में स्थित आतंकी समूहों की सक्रियता बढ़ गई है, ऐसे में खतरे को भांपते हुए कश्मीर में सुरक्षा बलों की तादाद बढ़ा दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने आतंकियों की बातचीत को इंटरस्पेट किया है जिससे पता चल रहा है कि 15 अगस्त के आसपास घाटी में आतंकी माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में एहतिआत के तौर पर सरकार ने घाटी में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ाई है।

दरअसल आतंकवादी कश्मीर में सरकार की दोहरी नीति से परेशान हैं, एक तरफ आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई हो रही है तो दूसरी तरफ घाटी में विकास कार्यों को गांवों तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को ''बैक टू विलेज'' का निर्देश दिया गया है। घाटी में पंचायत स्तर के ढांचे को मजबूत बनाया जा रहा है और साथ में भ्रष्ट नेताओं पर सख्त कार्रवाई भी हो रही है।

Latest India News