A
Hindi News भारत राष्ट्रीय CRPF में तेजी से होगा प्रोमोशन, सरकार ने दी मंजूरी

CRPF में तेजी से होगा प्रोमोशन, सरकार ने दी मंजूरी

CRPF में जल्द ही प्रमोशन 2.37 लाख अधिकारी पद से नीचे के कर्मियों का प्रमोशन होने जा रहा है।

<p>Representative Image</p>- India TV Hindi Representative Image

नई दिल्ली: CRPF में जल्द ही 2.37 लाख अधिकारी पद से नीचे के कर्मियों का प्रमोशन होने जा रहा है। देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए प्रमुख बल सीआरपीएफ ने अपने इतिहास में पहली बार जनरल ड्यूटी कर्मियों के लिए एक कैडर समीक्षा की है। इससे कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक के ग्रुप B और C के लगभग 2.37 लाख कर्मियों का उत्साह बढ़ेगा, जो अपने पुराने पद पर लंबे समय से बने हुए थे। सरकार ने CRPF के इस प्रपोजल को मंजूरी दे दी है।

सूबेदार मेजर/इंस्पेक्टर (GD) के पद पर कुल पदों की स्वीकृत में संशिधन कर उन्हें 91% से अधिक कर दिया गया है। अब कुल 6271 पदों को स्वीकृत दी गई है। वहीं, SI (GD) के पदों को दोगुना करके 17403 कर दिया गया है। ऐसे ही ASI (GD) और HC (GD) के पदों को क्रमश: 34 फीसदी और 40 फीसदी बढ़ा दिया गया है। यह जूनियर नेतृत्व के लिए अवसर प्रदान करेगा।

Latest India News