A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गुजरात में भाजपा विधायक कोविड-19 से संक्रमित, राज्य में पॉजिटिव मामले 17 हजार के पार

गुजरात में भाजपा विधायक कोविड-19 से संक्रमित, राज्य में पॉजिटिव मामले 17 हजार के पार

गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा के एक विधायक को कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधायक के कार्यालय ने यह जानकारी दी।

Gujarat- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Gujarat 

अहमदाबाद. गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा के एक विधायक को कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधायक के कार्यालय ने यह जानकारी दी। कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि विधायक को बीते कुछ दिन से बुखार था। वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। 

वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए गुजरात के तीसरे विधायक हैं। इससे पहले भाजपा और कांग्रेस के एक-एक विधायक कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं। कांग्रेस विधायक को दो सप्ताह पहले ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। भाजपा विधायक का इलाज चल रहा है।

गुजरात में कोरोना वायरस के 423 नए मरीज, 25 और लोगों की मौत

गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के सोमवार को 423 नए मरीज आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,217 हो गई है। वहीं 25 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,063 पहुंच गया। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 25 मृतकों में से 22 अहमदाबाद के हैं, जबकि सूरत में दो की और अरावली में एक की मौत हुई। उसने बताया कि सोमवार को राज्य में 861 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इसके बाद संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या 10,780 हो गई है। 

विभाग ने बताया कि राज्य में अभी 5,374 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं, जिनमें से 65 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 314 नए मरीज सामने आए। शहर में कुल मामले 12,194 पहुंचे गए हैं। इसके अलावा 22 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 864 हो गई है। सूरत में कोविड-19 के 39 मामले आने के बाद मरीजों की संख्या 1,659 हो गई जबकि वडोदरा में 31 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद मामले बढ़कर 1,074 हो गए हैं।

Latest India News