A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हरियाणा में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 184 हुई, फरीदाबाद में 2 नए मामले सामने आए

हरियाणा में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 184 हुई, फरीदाबाद में 2 नए मामले सामने आए

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या बढ़कर 184 हो गयी है।

Haryana's coronavirus positive cases rise to 184; 2 fresh cases reported from Faridabad- India TV Hindi Image Source : PTI Haryana's coronavirus positive cases rise to 184; 2 fresh cases reported from Faridabad

चंडीगढ़: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या बढ़कर 184 हो गयी है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि अभी तक संक्रमण के 184 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से 141 का इलाज जारी है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार, अभी तक 41 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है। 

हरियाणा के सरपंच हुक्का पीने के लिए ग्रामीणों को साथ बैठने से कर रहे हैं मना

हरियाणा के गांवों में हुक्का गुड़गुड़ाने का चलन बहुत आम है लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण ग्राम प्रधान लोगों को सचेत कर रहे हैं कि वे एक ही पाइप साझा नहीं करें और बैठकों से दूर रहें। गांव-कस्बे में कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाते हुए ग्राम प्रधान या सरपंच भी यह सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं कि फसलों की कटाई के इस मौसम में लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें । सिरसा में नाजेल्दा कलां के सरपंच होशियार चंद ने कहा,‘‘हुक्का पीना हमारी संस्कृति का हिस्सा है। खासकर बुजुर्ग गांव में बातचीत के लिए एक जगह जुटते हैं और हुक्का पीते हैं । शुरुआत में उनको समझाना थोड़ा कठिन रहा लेकिन हमें उनपर भरोसा था। जल्द ही हर किसी को अहसास हो गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर यह खतरनाक हो सकता है और अब बाहर में हुक्का पीते हुए कोई नजर नहीं आता है।’’ 

हिसार जिले में पबरा के सरपंच राजेश ढिल्लौं ने कहा कि गांवों में हुक्का पीना और ताश खेलना आम बात है। इसके लिए कई लोग एक जगह जमा भी हो जाते हैं लेकिन आजकल लोग ऐसा करने से परहेज कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने ग्रामीणों को बताया कि ऐसी चीजों से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में सरकार के प्रयास पर पानी फिर सकता है। कुछ दिन बाद लोग खुद ही सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने लगे। ’’ हरियाणा में संक्रमण के 183 मामले सामने आए हैं। अधिकतर मामले नूंह, पलवल, गुरुग्राम और फरीदाबाद में आए हैं । सिरसा जिले में हांडी खेड़ा के ग्राम प्रधान आत्मा राम ने बताया कि उन्होंने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि लोग सरकार के निर्देशों का पालन करें। 

फसलों की कटाई का समय होने के कारण उन्होंने खेतों में किसानों को आपस में दूरी बनाए रखने को भी कहा है। सरकार 15 अप्रैल से सरसों और 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू करेगी। लॉकडाउन की वजह से इस बार खरीद में देरी हुई है। आत्मा राम ने कहा, ‘‘सरकार सामाजिक दूरी के महत्व पर जोर दे रही है और किसानों सहित हर किसी को बताया गया है कि सुरक्षित रहने के लिए यह सबसे बेहतर तरीका है।’’ सरपंचों ने बताया कि वे नियमित तौर पर कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बारे में सूचनाएं, जानकारी और सरकारी निर्देश ग्रामीणों के साथ साझा करते हैं।

Latest India News