A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली-NCR में भारी बारिश, कार के अंदर भी भर गया पानी; जगह-जगह लगा जाम

दिल्ली-NCR में भारी बारिश, कार के अंदर भी भर गया पानी; जगह-जगह लगा जाम

नोएडा में भी इतनी बारिश हुई है कि जगह-जगह पानी भर गया है। बारिश का पानी सड़क किनारे पार्क की हुई इस कार के अंदर घुस गया जिसके बाद कार मालिक को कार से पानी निकालने के लिए इस तरह मेहनत करनी पड़ी।

Rain- India TV Hindi Rain

नई दिल्ली: आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश ने एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं कई लोग इसके कारण लगे जाम में फंसे नजर आए। बारिश की वजह से दिल्ली में जगह-जगह जाम लग गया और कई इलाकों में पानी भर गया। बारिश के कारण जहांगीर पुरी, महिंद्रा पार्क, इंद्रलोक, भजनपुरा, सरिता विहार, आश्रम, महरौली में लंबा जाम लग गया है। सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से लोगों को दफ़्तर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये भी पढ़ें: दलालों के चक्कर में न पड़ें 60 रुपए में बन जाता है ड्राइविंग लाइसेंस

नोएडा में भी इतनी बारिश हुई है कि जगह-जगह पानी भर गया है। बारिश का पानी सड़क किनारे पार्क की हुई इस कार के अंदर घुस गया जिसके बाद कार मालिक को कार से पानी निकालने के लिए इस तरह मेहनत करनी पड़ी।

नोएडा एक्सप्रेस वे पर भी पानी भरने से लंबा जाम लग गया है। मयूर विहार में सड़कों पर पानी भर गया है। जबकि नोएडा में महामाया फ्लाईओवर में लंबा जाम लग गया है। इसके अलावा मुसीबत बनी बारिश के कारण डीएनडी भी जाम हो गया है और लोगों को दफ्तर पहुंचने में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ना रह रहा है।

फरीदाबाद में भी देर रात से हो रही बारिश की वजह से सड़कें पानी में डूब गई है। दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और गाजियाबाद में भारी ट्रैफिक जाम है। बताया जा रहा है कि बारिश से हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुईं हैं।

ये भी पढ़ें: अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...
इस राजा की थी 365 रानियां, उनके खास महल में केवल निर्वस्‍त्र हीं कर सकते थे एंट्री

Latest India News