A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गुजरात के शहरों में हेलमेट लगाना जरूरी नहीं, विजय रुपाणी सरकार का फैसला

गुजरात के शहरों में हेलमेट लगाना जरूरी नहीं, विजय रुपाणी सरकार का फैसला

गुजरात की भाजपा सरकार ने शहरों और नगर पालिकाओं में हेलमेट लगाने की अनिवार्यता को खत्म करने का फैसला लिया है।

विजय रुपाणी, मुख्यमंत्री- India TV Hindi विजय रुपाणी, मुख्यमंत्री

गांधीनगर: गुजरात की भाजपा सरकार ने शहरों और नगर पालिकाओं में हेलमेट लगाने की अनिवार्यता को खत्म करने का फैसला लिया है। बुधवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की अध्‍यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया। बैठक के बाद परिवहन मंत्री आर सी फलदू ने इसका ऐलान किया। 

उन्होंने कहा कि कई नागरिक संगठनों तथा संस्‍थाओं और सोशल मीडिया पर विरोध को देखते हुए महानगर पालिका और नगर पालिका क्षेत्रों में हेलमेट लगाने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को नेशनल और स्‍टेट हाइवेज पर हेलमेट पहनना जरूरी है।

Latest India News