A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रेहड़ी पटरी वालों के लिए 5 हजार करोड़ रुपये की मदद, 50 लाख को मिलेगा लाभ

रेहड़ी पटरी वालों के लिए 5 हजार करोड़ रुपये की मदद, 50 लाख को मिलेगा लाभ

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि देश के 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स, रेहड़ी और पटरी लगाने वालों की आर्थिक सहायता के लिए सरकार ने 5000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। 

Street Vendor- India TV Hindi Image Source : INDIA TV रेहड़ी पटरी वालों के लिए 5 हजार करोड़ रुपये की मदद, 50 लाख को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि देश के 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स, रेहड़ी और पटरी लगाने वालों की आर्थिक सहायता के लिए सरकार ने 5000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान इन लोगों की लॉकडाउन में बहुत परेशानी झेलनी पड़ी है। 

अनुराध ठाकुर ने बताया कि इन लोगों को 10 हजार की प्रति व्यक्ति की सुविधा मिल सकती है। सरकार इसको एक महीने में शुरू कर देगी। अनुराग ठाकुर ने बताया कि जो डिजिटल पेमेंट करेगा, उसे लाभ भी मिलेगा। उन्हें भविष्य में अतिरिक्त धन मिल सकेगा। 

Latest India News