A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हिमाचल: कुल्लू बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 43 हुई, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने जताया शोक

हिमाचल: कुल्लू बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 43 हुई, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने जताया शोक

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक प्राइवेट बस के गहरे नाले में गिरने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है

Himachal Bus Accident- India TV Hindi Image Source : ANI Himachal Bus Accident

नई दिल्ली :  हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक प्राइवेट बस के गहरे नाले में गिरने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है जबकि हादसे में 35 लोग घायल हो गए हैं। कुल्लू पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि निजी बस (पंजीकरण संख्या एचपी 66-7065) जिले की बंजार तहसील में धोथ मोड़ के पास 300 मीटर से अधिक गहरे नाले में गिर गई। बंजार पटवारी शीतल कुमार ने बताया कि शुरूआती जांच में ऐसा लगता है कि यह बस अपनी क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर जा रही थी और उसके चालक ने ध्यान से गाड़ी नहीं चलाई। बस कुल्लू से गड़ गुशानी जा रही थी। 

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस दुर्घटना पर दुख प्रकट किया है। अधिकारियों ने बताया कि ठाकुर ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिये है। घायलों का बंजार सिविल अस्पताल और कुल्लू जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और आशंका है कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। कुल्लू जिला प्रशासन ने प्रत्येक मृतक एवं घायल के निकटतम परिजन को 50 हजार रूपये की राहत राशि देने का ऐलान किया है। 

धानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुई बस दुर्घटना पर बृहस्पतिवार को दुख व्यक्त किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ कुल्लू में हुई सड़क दुर्घटना से बेहद दुखी हूं। इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना। मैं घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। हिमाचल प्रदेश सरकार सभी संभव सहायता मुहैया करा रही है।’’ 

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘ हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुई बस दुर्घटना दुखद हैं। इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं इस क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की मदद करने का अनुरोध करता हूं।’’ 

 

Latest India News