A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हिजबुल कमांडर ने की मस्जिद में ISIS का झंडा लहराने की निंदा, ऑडियो संदेश में कही यह बात

हिजबुल कमांडर ने की मस्जिद में ISIS का झंडा लहराने की निंदा, ऑडियो संदेश में कही यह बात

हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू ने 20 मिनट के इस ऑडियो संदेश में कहा, ‘‘जामिया मस्जिद में जो हुआ, उसकी हम कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं।''

<p>Representational pic</p>- India TV Hindi Representational pic

श्रीनगर: आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू ने पिछले महीने यहां जामिया मस्जिद के भीतर आईएसआईएस का झंडा लहराने की घटना की रविवार को निंदा की। सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो संदेश में नायकू ने कथित तौर पर कहा कि कश्मीर के चरमपंथ की तुलना खतरनाक संगठन आईएसआईएस से करना हमारे ‘हमारे संघर्ष को बदनाम करने’ का षडयंत्र है।

नायकू ने 20 मिनट के इस ऑडियो संदेश में कहा, ‘‘जामिया मस्जिद में जो हुआ, उसकी हम कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं।''

गौरतलब है कि पिछले महीने आईएसआईएस का झंडा थामे युवकों के एक समूह ने जबरन यहां के ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में घुसकर हंगामा किया था। मस्जिद की प्रबंधन समिति और अलगाववादियों ने इस घटना की निंदा की। अधिकारियों ने बताया कि घटना जुमे की नमाज के बाद उस वक्त हुई जब अधिकतर लोग मस्जिद से जा चुके थे। उन्होंने बताया कि इन युवकों को बाद में मस्जिद में मौजूद लोगों ने भगा दिया। घटना का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

 

Latest India News